हिंदी क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2020
दिल से मनाए क्रिसमस आप
मिल आपको सब का साथ
दिल मे हो जो ख्वाहिश आपके
पूरी हो जाए आज हाँथो-हाथ
क्रिसमस का पावन त्यौहार
हो खुशियों की बौछार
परमेश्वर की कृपा हो
हो आपकी हर मुराद पूरी इस बार
- Wishing you a very Merry Christmas.
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आस्मां को सजाया है
लेकर तौफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है ।।
- Wishing you a very Merry Christmas.
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये
सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाये
और हर दिन आप नए-नए तौफे पाये!
- Wishing you a very Merry Christmas.
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है
आप सभी की क्रिसमस की शुभकामनाएं
- Wishing you a very Merry Christmas.
देखो आया सेंटा लेकर खुशियां अपार
बच्चो के लिए तोहफे और ढेर सारा प्यार
हो जाए खुशियों की आप पर बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार!
- Wishing you a very Merry Christmas.
लो आ गया जिसका था इंतज़ार
सब मिलकर बोलो मेरे यार
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
- Wishing you a very Merry Christmas.
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएँ तुम्हारी, पूरी कर जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जाएगा!
- Wishing you a very Merry Christmas.
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
- Wishing you a very Merry Christmas.
आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल मे छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं ।
- Wishing you a very Merry Christmas.
प्रभु इशु के पवित्र पर्व
क्रिसमस की आप सभी को बधाई
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का
अनुसरण करें वो सदैव साथ है
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है
- Wishing you a very Merry Christmas.
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाय खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ जाओ भूल के सारे गम
क्रिसमस को हम सब करे Welcome
- Wishing you a very Merry Christmas.
क्रिसमस 2020 आये बनके उँजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है आपका यह चाहने वाला
- Wishing you a very Merry Christmas.
भुला के सारे गम सबको गले लगायें
मिलजुल कर सभी खुशियाँ मनाये
इस क्रिसमस की आपकी ढेर सारी
शुभकामनाएं
- Wishing you a very Merry Christmas.
खुशियों के फूल खिले आपके जीवन मे हज़ार
और चारो तरफ आपके बहार ही बहार
इसलिए सबसे पहले हम आपको कहते है
क्रिसमस की शुभकामनाएं बार बार
- Wishing you a very Merry Christmas.
क्रिसमस ट्री के जरिये ये पैगाम भेजा है
मुबारक हो आपको क्रिसमस
ये सलाम भेजा है
कर लेना तोहफा कबूल हमारी
आपके खुशियां से सारी खुशियां है हमारी
- Wishing you a very Merry Christmas.
मैं अपने हृदय के भीतर क्रिसमस
का सम्मान करूँगा
और इसे पूरे साल रखने का
प्रयास करूंगा।
- Wishing you a very Merry Christmas.
0 Comments