हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2021 ( Happy New Year Shayari 2021)

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2021
नया साल मुबारक 2021
Wishing You A Very Happy New Year In Advance…2021


पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।


आपकी खुशियों को चार चांद लग जाए,
बिछड़े हुए अपने इस बरस लौट आए
आओ मिल कर करें हम एक नई शुरुआत
दिल से आप सब को नए साल 2021 की
मुबारकबाद 


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर 2021 को हम सब करें वेलकम।

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ
यूँही साल गुजरते जायेंगे
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे..

सज रही खुशियों की महफ़िल
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी ज़िंदगी,
मुबारक हो नया साल ।

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएं आपको।

शेर कभी छुप कर शिकार नही करते,
बुजदिल कभी खुल कर वार नही करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
1 जनवरी के इंतज़ार नही करते।

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
की खुद को उनके लिए निसार कर दूं,
करू मोहब्बत मै बस तुझसे इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं ।

बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते है हम दुआ रब से सर झुका कर 
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके ।

उदास लम्हो की न कोई याद रखना 
तूफान में भी वजूद अपना संभाले रखना,
किसी की ज़िंदगी की खुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना ।
HAPPY NEW YEAR

खुदा करे की ये नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाये।

मुबारक हो तुम्हे नए साल का नया महीना
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाए
बस ये दुआ है हमारी,
जो तुम माँगो वो तुम्हे मिल जाए ।।


इस नए साल खुशियों की बरसात हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हो
रंजिशें नफ़रतें मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो। 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया साल
हमने आपको एडवांस में पैगाम भेजा है।

भूला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल।


चांद को चांदनी मुबारक हो 
फूलों को खुशबू मुबारक हो
हमारी ओर से आप सभी को 
नया वर्ष मुबारक हो ।


नया साल नयी उम्मीदें
नए विचार और नयी शुरुआत
भगवान करें आपकी हर दुआ
हकीकत बन जाये ।
नया साल आपको मुबारक हो!



हर नया साल आएगा
हर पुराना साल जाएगा 
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भुला ना पाएगा ।"



आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।



कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी न फिर 
गम की कोई बात होगी क्योकि नये साल में 
खुशियों की बरसात होगी।



चाँद को हो चांदनी मुबारक, 
आसमान को हो सितारे मुबारक, 
और हमारी तरफ से आपको हो 
यह नया साल मुबारक।


सूरज की तरह चमकता रहे आपकी ज़िंदगी
और सितारों की तरह झिलमिलाए आपका 
आँगन इन ही दुआओं के साथ
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं

इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखना
दिल मे यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2020 का 
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना ।


कभी हस्ती हैं तो कभी रुलाती हैं,
ये ज़िन्दगी भी ना जाने कितने रंग देखती हैं… 
हस्ते है तो भी आँखों में नमी आ जाती है, 
न जाने ये कैसी यादे है जो दिल में बस जाती है,, 
करते हैं दुआ इस नए साल के अवसर पर…
मेरे दोस्तों के लबों पर सदा मुस्कान रहे, 
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमे ख़ुशी दे जाती है.


उम्मीद हैं नया साल नयी खुशियाँ लाएगा
नयी चाहतो, नई उम्मीदों को सजाते रहिये
परायापन अक्सर रिश्तो को तोड़ देता हैं
जो दिल का साफ़ हो उसको अपनाते रहिये
इस New Year में मेरी बस यही दुआ हैं
आप खिल खिलाकर हँसते मुस्कुराते रहिये


आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!


जो बीतना था वो बीत गया
आने वाला नया साल है 
हमने तो कर दिया एडवांस में विश
क्या आपको हमारा ख्याल है ?


इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल...



फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं


खुशियों की बहार आए
जीवन मे खूब रोशनी लाए
जो मिला न हो आज तक
वो आपको आने वाले साल में मिल जाएं ।।


फूल खिलते रहे जीवन की राह में
खुशी चमकती रहे आपके निगाह में
हर कदम में मिले खुशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएं आपको 

Happy New Year 2021


सोचा किसी अपने को याद करे.
अपने किसी ख़ास से बात करे
ख्याल आया नए साल की शुभकामना देने का
सोचा सबसे पहले आपसे शुरुआत करे


उदास लम्हों की कभी याद न रखना
मुश्किलों में भी वजूद संभल के रखना
किसी की जीवन की ख़ुशी है ये आप
बस यही सोचे के हमेशा अपना ख्याल रखना
नए साल की शुभकामनाये


सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!


कुछ इस तरह से नव वर्ष 2021 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी


लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस


आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year!!
Happy New Year 2021!!


नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2021!!!


आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से


मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!


दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की शुभकामनायें!


मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.


एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत.

Post a Comment

0 Comments